ये दुनिया
| ये दुनिया काली सफ़ेद है |
जब से देखी है मैंने ....
ये दुनिया काली सफ़ेद है |
बस दो ही रंग देखे है मैंने...
एक झूठी और एक सच्चाई
सबके चेहरे पे ख़ुशी का मुखौटा ,
पर बिलखते चेहरे भी देखे हैं
जाना तब से मैंने....
ये दुनिया काली सफ़ेद है |
एक ओर ऊँची इमारतें देखी ,
और एक ओर सड़कों पे सोयी
ज़िन्दगी देखी है ....
एक ओर छप्पन भोग,
तो एक ओर सूखी रोटी देखी है ...
जाना तब से मैंने....
ये दुनिया काली सफ़ेद है |
Comments
Post a Comment